Saturday, 29 May 2021

बिग ब्रेकिंग:- हरियाणा में लोक डाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया। लेकिन बाजार खुलने के समय में किया गया बदलाव, सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक खुल सकेगा बाजार, ऑड इवन के तहत ही खुलेंगी दुकानें

डी सी यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी के मेन बाजार का किया दौरा, लोगो से मिलकर मार्किट के बारे में ली जानकारी, एस डी एम रेवाड़ी रविंदर कुमार भी रहे मौजूद

रेवाड़ी ज़िला में रविवार को फार्मेसी, ग्रोसरी,दूध की दुकानें ही खुलेगी, बाकी दुकाने रहेगी बंद :-डी सी रेवाड़ी

Wednesday, 26 May 2021

रेवाड़ी पहुँचे कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तँवर ने श्री श्याम दीवाना मंडल रजि ट्रस्ट ,अपना भारत मोर्चा ,जियो गीता व रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन का जताया आभार

रेवाड़ी 26 मई(नवीन शर्मा)कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर आज रेवाड़ी पहुँचे जहाँ सबसे पहले उन्होंने श्री श्याम मंदिर सोल्हराही पर पहुँच पिछले काफी समय से शहर को सैनिटाइजर करना व ऑक्सिजन सिलेंडर के साथ-साथ ऑक्सिमिटर,पीपीटी किट,ऑक्सिकंवर्टर,निम्बूलीज़र,मास्क,ग्लब्स,पानी की बोतल आदि व तमाम चीजे जो इस महामारी से बचने के लिए काम आये निशुल्क उपलब्ध करवा रही  श्री श्याम दीवाना मंडल,अपना भारत मोर्चा,जियो गीता व रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन संस्थाओं का इस नेक कार्य करने के लिए धन्यवाद किया। वही अशोक तँवर ने एक शव वाहन का भी फीता काटा व साथ ही भगवान से सबके जल्द स्वस्थ होने की कामना की उसके साथ ही तँवर ने रेवाड़ी में सैनिटाइजर भी किया।
पत्रकारों से बात करते हुए तँवर ने कहा की देश मे सत्ता फेल है तो विपक्ष भी पूरी तरह फेल है अगर विपक्ष फेल ना होता तो आज किसान पिछले 7 महीने से सड़कों पर ना बैठा होता तँवर ने कहा कि सरकार को किसान बिल वापिस ले कर किसानों को घर जाने की अपील करनी चहिये वही टूल किट के सवाल पर अशोक तँवर ने कहा जो भी सत्ता में होता है वही इसका दुरुपयोग करता है।

Wednesday, 19 May 2021

हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का निधन. दिल्ली न्यूज:-राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का निधन हो गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी सवेंदना प्रकट करते उनके परिवार व प्रियजनों को सांत्वना दी।उन्होंने कहा पहाड़िया कांग्रेस के एक कुशल राजनेता थे जिन्होंने विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए।

रेवाड़ी में मिले ब्लैक फंगस के तीन संदिग्ध मरीज, इनमें दो रेवाड़ी व एक गुरुग्राम जिला से बताया गया है, दोनों मरींजों को किया गया हायर सेंटर रेफर, सूत्रों के हवाले से खबर

Thursday, 13 May 2021

ब्रेकिंग न्यूज़


डीसी यशेंद्र सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
महामारी में लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी
रेवाड़ी व धारूहेड़ा में 2 निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की रेड
कोविड मरीजों से अधिक चार्ज वसूलने पर मारी रेड
रेवाड़ी के कप्तान नंदलाल अस्पताल व धारूहेड़ा के मेडी होम अस्पताल पर हुई रेड
रेड टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार निशा, डॉ विशाल राव, डॉ प्रदीप यादव व डॉक्टर सुरेश व पुलिस रहे शामिल

Tuesday, 11 May 2021

Rewari Health Bulletin 11 may

रेवाड़ी में बढ़ता कोविड मरीजों का रिकवरी रेट,
जिला में आज 346 लोग स्वस्थ हुए,
जबकि आज 170 नए कोविड पॉजिटिव केस मिले,
 जिनमें 18 स्कूली बच्चे भी शामिल,
जिले में अब तक कुल पॉजिटिव-15914, ठीक हुए-1417, एक्टिव केस-1578, अब तक कुल मौत 232

Sunday, 9 May 2021

बिग ब्रेकिंग हरियाणा:- हरियाणा में लॉकडाउन बढाने पर हुआ फैसला, एक सप्ताह के लिए और बढाया गया लॉकडाउन, हरियाणा हर दिन आ रहे है करीब 14 से 15 हजार कोरोना पॉजिटिव केस, कोरोना के बढते प्रकोप के चलते बढाया गया है लॉकडाउन. अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी, सूत्रों के हवाले से ख़बर

Rewari Health bulletin 9 may

रेवाड़ी में कुछ धीमी हुई कोरोना की रफ्तार,
जिला में आज  132  कोविड पॉजिटिव केस मिले,
जिनमे 9 स्कूली बच्चे भी शामिल,
जबकि 126 लोग आज स्वस्थ हुए,
जिला में अब तक कुल पॉजिटिव-15571, ठीक हुए-13503, एक्टिव केस-1913, अब तक कुल मौत-225

रेवाड़ी ब्रेकिंग -जेल की बड़ी लापरवाही,. कोविड जेल से 13 कैदी फरार,. संगीन धाराओं में बंद थे सभी कैदी,. पुलिस विभाग में मचा हड़कंप,. ग्रिल काटकर,चदरो की बनाई रस्सी,. दीवार फांद कर हो गये फरार,. सदर थाना पुलिस जांच में जुटी।

Saturday, 8 May 2021

श्री श्याम दीवाना मण्डल एक बार फिर आया आगे //शहर को निशुल्क सेनेटाइज करने का उठाया बीड़ा

-श्री श्याम दीवाना मण्डल एक बार फिर आया आगे
-शहर को निशुल्क सेनेटाइज करने का उठाया बीड़ा
रेवाड़ी 8 मई(नवीन शर्मा) कोरोना नामक वैश्विक महामारी के चलते जहां एक और सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाकर आम जनमानस को इसकी चपेट में आने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं वही सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी अपने दायित्व का पूरी तरह से निर्वहन करती नजर आ रही है।जहां पिछले समय प्रवासी मजदूरों गरीबों और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में लगी धार्मिक संस्था इस बार शहर के हर गली-मोहल्ले को सेनेटाइज करने का काम कर रही है।
हम बात कर रहे हैं श्री श्याम दीवाना मंडल रजि. ट्रस्ट की जिन्होंने प्रतिदिन हजारों लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया था। एक बार फिर लोगों को जागरूक व इससे बचाने के प्रयास में जुट गई है। इस संस्था ने एक बार फिर से शहर को निशुल्क सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है। आज संस्था द्वारा इसकी शुरुआत शहर के सोल्हराही सेक्टर-1 स्थित श्री श्याम मंदिर से की गई। इसके उपरांत सेक्टर-1 को भी सेनेटाइज किया गया। संस्था की ओर से यह मैसेज भी दिया गया है कि जो भी  व्यक्ति अपने गली-मोहल्ले को सेनेटाइज करवाना चाहता है वह उनसे संपर्क करके जगह व स्थान का नाम बता सकता है संस्था द्वारा उस जगह पर निशुल्क सेनेटाइज किया जाएगा। साथ ही संस्था की ओर से लोगों को अपील भी की गई कि वह बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकले तथा फेस मास्क का प्रयोग कर अपनों व दूसरों को इस महामारी से बचाने में अपना योगदान दें।

Rewari Health bulletin 8 may

रेवाड़ी में कोरोना की रफ्तार बेलगाम,
जिला में आज फिर 256 कोविड पॉजिटिव केस मिले,
जिनमे 29 स्कूली बच्चे भी शामिल,
जबकि आज 107 लोग स्वस्थ हुए,
जिला में अब तक कुल पॉजिटिव-15439,ठीक हुए-13377,एक्टिव केस-1919,
अब तक कुल मौत-218

Thursday, 6 May 2021

Rewari Health Bulletin 6 may

रेवाड़ी में कोरोना की रफ्तार बरकरार,
जिला में आज फिर 257 कोविड पॉजिटिव केस मिले,
जिनमे 31 स्कूली बच्चे भी शामिल,
जबकि आज 102 लोग स्वस्थ हुए
जिला में अब तक कुल पॉजिटिव-14928,ठीक हुए-13205,एक्टिव केस-1586
अब तक कुल मौत-195

Wednesday, 5 May 2021

रेवाड़ी में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ता कोरोना,
जिले में आज फिर 352 कोविड पॉजिटिव केस मिले,
जिनमें 56 स्कूली बच्चे भी शामिल,
 जबकि आज 61 लोग हुए स्वस्थ,
जिला में अब तक कुल पॉजिटिव-14671,ठीक हुए-13103, एक्टिव केस-1434, अब तक कुल मौत-195

होटल, रेस्टोरेंट जिम व क्लब बंद रखने के आदेश, रोटेशन वाइज खुलेंगी किराना व मेडिकल शॉप


रेवाड़ी, 5 मई (नवीन शर्मा)।
राज्य में चल रहे लॉकडाऊन के दौरान आवागमन के लिए विभागीय आई-कार्ड या सरकार द्वारा जारी पास अनिवार्य होंगे। इनके बिना सडक़ों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह कहा कि स्थानीय स्तर पर ऑनलाइन आवागमन पास बनाने के लिए हरियाणा सिविल सर्विस के अखिलेष यादव को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। पास के इच्छुक लोग  saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे बेवजह अपने घरों ने बाहर न निकले और जिन कैटेगिरी को लॉकडाऊन में आने जाने की छूट दी गई है, उन्हें भी पास या आई-कार्ड दिखाना होगा।
वहीं किरयाना, दवाइयों तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को रोस्टर बनाकर खोलने के भी आदेश दिए गए है। इस प्रकार की सभी दुकानें प्रतिदिन नहीं खोलने दी जाएं, बल्कि रोटेशन में खोली जाएं। इसके साथ ही अन्तिम संस्कार में सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करवाया जाए तथा होटल, जिम, क्लब व रेस्टोरेंट इत्यादि को पूरी तरह से बंद रखा जाए।

हरियाणा में बनेंगे 50 ऑक्सीजन प्लांट, रेवाड़ी गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, मेवात में भी होगा निर्माण


गुरुग्राम, 5 मई (नवीन शर्मा)।
केंद्र सरकार की ओर से पूरे हरियाणा में 50 ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाएंगे। इन ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट में गुरुग्राम में 6 व रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात में भी इनका निर्माण कराया जाएगा। हरियाणा को यह अक्सीजन प्लांट नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) की ओर से दिए जा रहे हैं, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं।
राव ने कहा कि नल्हर मेडिकल कॉलेज नूंह में जल्दी हरियाणा सरकार की ओर से ऑक्सीजन टैंक दिया जाएगा। इस ऑक्सीजन टैंक के मिलने के बाद नूंह मेडिकल कॉलेज में गैस स्टोरेज की क्षमता बढ़ जाएगी और वहां प्रयोग में नहीं आ रहे वेंटीलेटर भी काम कर सकेंगे।
राव बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व दूरभाष के माध्यम से जिला उपायुक्तों व स्वास्थ्य अधिकारियों से ऑक्सीजन उपलब्धता, अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को लेकर जानकारी ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों का डाटा रोज अधिकारियों द्वारा चेक किया जाए और खाली होने वाले बेड को गंभीर मरीजों को उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें शिकायत भेजी है कि बेड खाली होने के बावजूद देने से मना कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो अधिकारी रोजाना का डाटा अस्पतालों से लेकर उनकी जांच करवाएं। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का जल्द से जल्द निर्माण हो यह सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा गया है कि वे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की समय सीमा तय कर लें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा कि कोविड की तीसरी वेव आने से पहले हमें मजबूती से उसके लिए तैयार रहना होगा।
मेवात के जिला उपायुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई चर्चा में राव ने कहा कि जिले में कोविड से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान को और तेज किया जाए। उन्होंने मेवात के युवाओं से भी अपील की है कि वे मेवात के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें। राव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है। मेवात के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने को विशेष अभियान चलाने के निर्देश राव ने अधिकारियों को दिए।
रेवाड़ी ज़िला को 5 वेंटिलेटर मिले,
इनको नागरिक अस्पताल में लगाया जा रहा है,
मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में देने की थी घोषणा -डी सी  यशेन्द्र सिंह

Tuesday, 4 May 2021

Rewari Health Bulletin 4 May

रेवाड़ी में नही टूट रही कोरोना की चेन,
पहली बार जिला में कोरोना 300 के पार,
जिले में आज 317  कोविड पॉजिटिव केस मिले,
जिनमे 28 स्कूली बच्चे भी शामिल,
जबकि आज 106 लोग स्वस्थ हुए,
जिला में अब तक कुल पॉजिटिव-14319, ठीक हुए-13042,एक्टिव केस-1148,अब तक कुल मौत-189

Monday, 3 May 2021

Rewari Health Bulletin 3 may

रेवाड़ी में कोरोना केस लगातार सेंचुरी के पार, 
जिला में आज फिर 187 कोविड पॉजिटिव केस मिले, 
जबकि आज 96 लोग स्वस्थ हुए, जिले में अब तक कुल पॉजिटिव 14002,
ठीक हुए-12936 ,एक्टिव केस-947 
अब तक कुल मौत-168

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिला के लिए 5 वेंटिलेटर देने की घोषणा की, जिनमें दो कोसली व तीन वेंटिलेटर रेवाड़ी में लगाए जाएंगे।

Sunday, 2 May 2021

*रेवाड़ी-हरियाणा।*

*सामान्य अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित ने दी जान।*

 *झज्जर जिले के एक गाँव का निवासी था। वर्तमान में रेवाड़ी के सेक्टर 4 का रहने वाला था मृतक। पुलिस मामले की जांच में जुटी।*

*मृतक बताया गया पूर्व SDO, बिजली विभाग से अभी एक महीने पहले ही हुए थे रिटायर।*

रेवाड़ी में किसी व्यक्ति को घर मे एमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन की जरूरत हो तो नागरिक अस्पताल रेवाड़ी के कमरा नंबर 99 में जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं ज़िलाधीश यशेन्द्र सिंह

चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग:- 3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित: गृह मंत्री अनिल विज

Saturday, 1 May 2021

Rewari Health Bulletin 1 may

रेवाड़ी में दूसरे दिन भी कोरोना की डबल सेंचुरी पार,
 जिले में आज  फिर 223 कोविड पॉजिटिव केस मिले,
 इनमें 21 स्कूली बच्चे भी शामिल,
 जिले में अब तक कुल कुल पॉजिटिव-13661 ठीक  हुए-12682 एक्टिव केस-875, अब तक कुल मौत 150