रेवाड़ी में बढ़ता कोरोना का कहर जिले में 2 और कोरोना संक्रमितों की मौत
मौत का आंकड़ा पहुंचा 85
मरने वालों में एक 56 वर्षीय महिला गांव जैनाबाद से व एक दिल्ली का रहने वाला शख्स शामिल
जिले में आज 112 कोविड पॉजिटिव केस मिले
जिनमे रेवाड़ी शहर के कुतुबपुर से 23 ,गुरावडा से 13, बावल व धारूहेड़ा से 10 -10,सीहा, खोल व राजीव नगर से 8-8, मसानी से 7 , भाड़ावास से 5,गंगायचा अहिर व कसौला से 4-4, डहीना,फतेहपुरी व संगवाड़ी से 3-3, टांकडी से 2 व मीरपुर से 1
इनमे 19 स्कूली बच्चे भी शामिल, जबकि 53 लोग हुए ठीक
जिला में अब तक कुल पॉजिटिव-12326,ठीक हुए-11745