रेवाड़ी शहर में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, शहर के मॉडल टाउन स्थित "मोबाइल गोदाम" नामक दुकान पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम का छापा, टीम ने दुकान से बरामद किया एक रेमडीसिविर इंजेक्शन, इंजेक्शन को ₹23000 में बेचा जा रहा था, एक आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसका एक मित्र राहुल जोकि शहर के पायलट चौक के पास स्थित एक नामी निजी अस्पताल में कार्यरत है उसने यह इंजेक्शन किसी को पकड़ा कर 23000 रुपये लेने के लिए बोला था ।