Friday, 8 January 2021

रेवाड़ी जिला प्रशासन के खिलाफ पत्रकारों में रोष

रेवाड़ी 8 जनवरी(नवीन शर्मा)रेवाड़ी के पत्रकारों की एक बैठक आज सेक्टर 1 स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित की गई। इस बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों ने जिला प्रशासन के उन अधिकारियों के नकारात्मक रवैया को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया, जिनकी ओर से पत्रकारों के खिलाफ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा था। सभी पत्रकारों ने एक सुर में जिला उपायुक्त सहित अतिरिक्त जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी व नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से पत्रकारों के प्रति बरती जा रही भूमिका की कड़े शब्दों में निंदा की। वहीं इस दौरान पत्रकारों द्वारा जिला प्रशासन की तरफ से मिलने वाली तमाम खबरों का बहिष्कार करने का फैसला भी लिया गया।
इस मौके पर पत्रकारों ने प्रशासन की कार्यशैली पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रेवाड़ी का मीडिया लगातार सरकार और प्रशासन का प्रचार और प्रसार करने में पीछे नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी मीडिया के कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की भी कड़े शब्दों में निंदा की, जिनकी ओर से अस्पताल परिसर में बोर्ड लगाकर तस्वीरें लेने पर पाबंदी लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ऐसा करके स्वास्थ्य विभाग की कमजोरियों को दबाना चाहता। ऐसा ही रवैया जिला शिक्षा अधिकारी व नगर परिषद अधिकारियों के द्वारा भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 1 सप्ताह में अगर जिला प्रशासन की ओर से अपना रवैया नहीं सुधारा गया तो रेवाड़ी के पत्रकार और भी कड़ा निर्णय लेने को विवश होंगे।