Wednesday, 5 January 2022

पत्रकार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,गढ़ी बोलनी रोड पर गिरे पर्स को मालिक को लौटाया

पत्रकार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,गढ़ी बोलनी रोड पर गिरे पर्स को मालिक को लौटाया
रेवाड़ी 5 जनवरी(नवीन शर्मा) ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए पत्रकार पंकज कुमार ने रोड पर मिले पर्स को उसके ऑनर के पास वापिस पहुंचा दिया है।हर रोज की तरह पंकज अपने घर से खबरों के लिए निकला था तभी गढ़ी बोलनी रोड पर उसे पर्स पड़ा दिखाई दिया। उसने स्वयं उठाकर तुरंत पर्स को सेक्टर-3 चौकी पुलिस को सौंप दिया। सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने पर्स में रखें दस्तावेजों के माध्यम से उसके मालिक रामकिशन पटवारी जो गांव बोलनी जल विभाग में कार्यात है उसे सौंप दिया। जिसमें 6500 रुपये कैश व अन्य दस्तावेज थे। रामकिशन ने पत्रकार व पुलिस का आभार जताया।