Sunday, 31 October 2021

डीसी यशेंद्र सिंह ने फेस्टिव सीजन के दौरान जिला वासियों से की वैक्सीनेशन करवाने की अपील

-कोरोना सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी : डीसी 
 रेवाड़ी, 31 अक्टूबर(नवीन शर्मा)
आमजन के स्वास्थ्य सुधार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। रेवाड़ी जिला में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच प्रभावी रूप से प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को महामारी से दूरी बनाए रखने में सहयोगी वैक्सीनेशन रूपी सुरक्षा कवच प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपना दायित्व निभाया जा रहा है। डीसी ने इस सार्थक मुहिम में सहभागिता निभा रहे स्वास्थ्य कर्मियों व कोविड के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए वैक्सीन लगवाने वाले जिला वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सशक्त माध्यम मास्क का उपयोग व वैक्सीनेशन ही है, ऐसे में जिलावासी प्रभावी ढंग से दोनों कोविड नियमों की अनुपालना करते हुए स्वास्थ्य सुधार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
 सुरक्षा नियमों से ही बनेगी महामारी से दूरी :
डीसी ने बताया कि फेस्टीवल सीजन आरंभ हो चुका है लेकिन कोरोना की तीसरी संभावित लहर से सतर्क रहने की जरूरत है। बाजारों या भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निकलने से पहले कोविड से बचाव के आवश्यक उपायों की पालना करना बेहद आवश्यक है। इसके लिए जिन व्यक्तियों ने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई सबसे पहले उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। जिला में स्वास्थ्य कर्मियों, लाइन वर्कर्स व अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों में वैक्सीन के आंकड़े उत्साहवर्धक है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन लगवाई है वह अपने आस-पास लोगों को भी वैक्सीन के प्रति प्रेरित करें। कोविड से बचाव के लिए दूसरी सावधानी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति स्वयं जागरूक रहना पड़ेगा। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य किया जाए।
डीसी श्री सिंह ने बताया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत समय-समय पर जारी होने वाली गाइडलाइंस के प्रति गंभीरता बरती जाए। बाजारों में भी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान कोविड से बचाव के लिए आवश्यक नियम सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व नियमित रूप से हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ रखने के लिए ग्राहकों को आगाह करते रहें। उन्होंने कोविड के खिलाफ दुनिया भर में वैज्ञानिक, स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छता कर्मी व सामान्य जनमानस गंभीरता से लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछली दोनों लहरों के अनुभवों को देखते हुए उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है और कोविड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां जरूर बनाए रखें|