Sunday, 31 October 2021

32 वर्ष का हुआ रेवाड़ी//1 नवंबर 1989 को मिला था जिले का दर्जा

रेवाड़ी 31 अक्टूबर(नवीन शर्मा)आज जिला रेवाड़ी 32 वर्ष का हो गया है। आज ही के दिन 1 नवंबर 1989 को सरकार ने रेवाड़ी को जिले का दर्जा दिया था। हालांकि कई दशक पहले ही रेवाड़ी को जिला बनना था, लेकिन राजनीतिक कारणों से इसमें देरी हुई। छह दशक पहले गुरुग्राम शहर से भी अधिक आबादी के ऐतिहासिक शहर रहे रेवाड़ी को जिला मुख्यालय का दर्जा हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। यह सुखद संयोग है कि हरियाणा के जन्म दिवस के साथ जिला रेवाड़ी भी अपना जन्म दिवस मना रहा है।

रेवत-वाड़ी से बना रेवाड़ी

पीतल नगरी, अहीरवाल की राजनीतिक राजधानी, वीरभूमि व सैनिकों की खान जैसी कई उपमाओं से अलंकृत रेवाड़ी शहर का बेशक कोई प्रमाणिक लिखित इतिहास नहीं है, लेकिन लोक मान्यता व उपलब्ध साक्ष्य इस बात के गवाह हैं कि यह महाभारतकालीन नगर है। कहा जाता है लगभग 5500 वर्ष पूर्व यहां के शासक राजा रेवत थे। राजा अपनी पुत्री रेवती को प्यार से रेवा कहते थे। राजकुमारी रेवती का विवाह भगवान श्री कृष्ण के अग्रज बलराम दाऊ से किया और विवाह के समय यह नगर उसे दहेज में दे दिया। रेवाड़ी को पहले रेवा-वाड़ी कहा जाता था, जो बाद में समय के साथ बदलकर रेवाड़ी हो गया। रेवाड़ी को अहीरवाल का लंदन भी कहा जाता है। रेवाड़ी शहर के नाम पर जिला भी रेवाड़ी कहलाता है। पूरे जिले का भी सैन्य परंपरा का गौरवशाली इतिहास है। वीरभूमि रेवाड़ी ने स्वतंत्रता से पूर्व ही नहीं बल्कि बाद में भी वीरता का इतिहास रचा है। रेवाड़ी जिले में लगभग 35 हजार पूर्व सैनिक व वीरांगनाएं हैं, जबकि लगभग 25 हजार सैनिक व सैन्य अधिकारी सेवारत है। क्षेत्रफल के हिसाब से सेवारत व पूर्व सैनिकों का यह आंकड़ा देश के सभी जिलों से आगे है।

भविष्य का महानगर है रेवाड़ी

बेशक रेवाड़ी आज स्मार्ट सिटी नहीं है, लेकिन ड्राफ्ट मास्टर प्लान व फाइलों में आ चुकी योजनाओं पर निगाह डालें तो रेवाड़ी शहर का भविष्य आज के गुड़गांव महानगर से भी आगे है। आज रेवाड़ी जिला तुलनात्मक रूप से गुड़गांव से कुछ पीछे दिख रहा है, परंतु आने वाले समय में यहां पर एमबीआईआर (मानेसर-बावल इंवेस्टमेंट रीजन) नाम का अत्याधुनिक शहर विकसित होगा। नोएडा की तर्ज पर विकसित होने वाला यह शहर कब तक अस्तित्व में आएगा, इसकी ठोस भविष्यवाणी अभी संभव नहीं है, लेकिन मुंबई-दिल्ली औद्योगिक कारीडोर के मध्य इस शहर की परिकल्पना की जा चुकी है। उद्योग की कलात्मक कारीगरी के लिए रेवाड़ी एक जमाने में विश्वभर में प्रसिद्ध रहा है। हालांकि अब हाथ के हुनर की कद्र कम हुई है, लेकिन बर्तन तैयार करने वाले कुशल हस्तशिल्पी ठठेरा समाज के लोग आज भी बंटा-टोकणी व तामडी आदि तैयार करके पीतल नगरी का नाम सार्थक किए हुए हैं। विशेष बात यह है कि रेवाड़ी अब मेटल शीट्स में बड़ा बाजार बन चुका है। देश की कुल जरूरत का 80 फीसद कॉपर उत्पाद (कापर नहीं) रेवाड़ी में तैयार हो रहा है।

रेवाड़ी में आजादी अमृत महोत्सव थीम पर गरिमामयी ढंग से सांस्कृतिक संध्या के रूप में मनाया गया हरियाणा दिवस

- कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व डीसी यशेन्द्र सिंह ने की सांस्कृतिक संध्या में शिरकत
- सांस्कृतिक संध्या में हरियाणवी सांस्कृतिक विधा के साथ देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
- राष्ट्र गीत वंदे मातरम से हुआ आगाज, राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ समारोह
  रेवाड़ी, 31 अक्टूबर(नवीन शर्मा)
हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को रेवाड़ी जिलावासी आजादी अमृत महोत्सव थीम पर आधारित सांस्कृतिक संध्या में हरियाणवी संस्कृति से रूबरू हुए। हरियाणवी लोक शैली के साथ बाल भवन प्रांगण के ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक मंच सजा जिस पर विख्यात लोक कलाकारों व स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए हरियाणा की गौरवगाथा को रेवाड़ी वासियों तक पहुंचाया गया। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व डीसी यशेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। सांस्कृतिक संध्या में राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। विधायक व डीसी सहित अन्य अधिकारीगण बाल भवन परिसर में शिक्षा विभाग व कला परिषद की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
 आजादी अमृत महोत्सव वीर सपूतों के त्याग को समर्पित : विधायक 
हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि आज का यह महोत्सव देश के वीर शहीदों की शहादत व वीर सपूतों के त्याग को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आज पूरे प्रदेश में आजादी अमृत महोत्सव थीम के साथ सांस्कृतिक संध्या को हरियाणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव युवा शक्ति को देश की गौरव गाथा का ज्ञान कराने के साथ ही हरियाणवी संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला वीरों की भूमि है और सरकार ने यहां के 86 अमर शहीदों के नाम पर राजकीय विद्यालयों का नामकरण करते हुए वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया है। 
सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से हरियाणवी लोक शैली का कराया जा रहा है ज्ञान : डीसी
सांस्कृतिक संध्या में डीसी यशेंद्र सिह ने युवा शक्ति को प्रेरित किया कि हरियाणा का गौरवमय इतिहास रहा है और हमारी संस्कृति सार्थक स्वरूप के साथ देश में शोभायमान है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से हरियाणवी लोक शैली का आमजन को ज्ञान कराने के साथ ही आजादी अमृत महोत्सव में हरियाणा के वीरों की भागीदारी को अवगत कराना है। देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रमों का उद्देश्य युवा पीढ़ी में संस्कारों का समावेश करते हुए उनका कुशल मार्गदर्शन करना है। 
 बाल भवन ओपन एयर थियेटर में सजा सांस्कृतिक मंच 
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से आजादी अमृत महोत्सव के साथ मनाए जा रहे हरियाणा दिवस की सांस्कृतिक संध्या में विख्यात लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ आरपीएस, धारूहेड़ा द्वारा राष्ट्र गीत वंदे मातरम की प्रस्तुति के साथ किया गया। इसके उपरांत हरियाणा कला परिषद द्वारा शिव स्तुति, रावमावि पाल्हावास द्वारा हरियाणवी समूह नृत्य, प्रशांत मेहंदीरत्ता-हरियाणा कला परिषद् द्वारा आजादी गीत, मुकेश जांगड़ा हरियाणा कला परिषद द्वारा अमृत महोत्सव रागनी, अरमान, रावमावि बावल द्वारा हरियाणवी एकल नृत्य, सारथी नाट्य संस्था द्वारा हरियाणवी नाटिका, हरियाणा कला परिषद् द्वारा हरियाणवी धमाल, प्रख्यात कवि आलोक भांडोरिया व हलचल हरियाणी द्वारा काव्य पाठ, कुमारी रूबिया हरियाणा कला परिषद् द्वारा हरियाणवी समूहगान, गिरीशा सीवीपीएस, बेरली खुर्द द्वारा हरियाणवी एकल नृत्य, हरियाणा कला परिषद् द्वारा समूह नृत्य, राकवमावि रेवाड़ी द्वारा हरियाणवी एकल नृत्य, लावण्या फाउण्डेशन द्वारा हरियाणवी आर्केस्ट्रा की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक संध्या में समा बांध दिया। मंच संचालन विख्यात साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा व डा.ज्योत्स्ना यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद जयदीप कुमार, एसडीएम रविन्द्र कुमार, सीटीएम रोहित कुमार, डीएसपी मोनिका, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ कपिल पुनिया,  डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता, अश्विनी शर्मा व जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र यादव सहित रेवाड़ी जिला के शहीदों के परिजन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
----------

डीसी यशेंद्र सिंह ने फेस्टिव सीजन के दौरान जिला वासियों से की वैक्सीनेशन करवाने की अपील

-कोरोना सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी : डीसी 
 रेवाड़ी, 31 अक्टूबर(नवीन शर्मा)
आमजन के स्वास्थ्य सुधार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। रेवाड़ी जिला में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच प्रभावी रूप से प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को महामारी से दूरी बनाए रखने में सहयोगी वैक्सीनेशन रूपी सुरक्षा कवच प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपना दायित्व निभाया जा रहा है। डीसी ने इस सार्थक मुहिम में सहभागिता निभा रहे स्वास्थ्य कर्मियों व कोविड के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए वैक्सीन लगवाने वाले जिला वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सशक्त माध्यम मास्क का उपयोग व वैक्सीनेशन ही है, ऐसे में जिलावासी प्रभावी ढंग से दोनों कोविड नियमों की अनुपालना करते हुए स्वास्थ्य सुधार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
 सुरक्षा नियमों से ही बनेगी महामारी से दूरी :
डीसी ने बताया कि फेस्टीवल सीजन आरंभ हो चुका है लेकिन कोरोना की तीसरी संभावित लहर से सतर्क रहने की जरूरत है। बाजारों या भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निकलने से पहले कोविड से बचाव के आवश्यक उपायों की पालना करना बेहद आवश्यक है। इसके लिए जिन व्यक्तियों ने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई सबसे पहले उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। जिला में स्वास्थ्य कर्मियों, लाइन वर्कर्स व अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों में वैक्सीन के आंकड़े उत्साहवर्धक है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन लगवाई है वह अपने आस-पास लोगों को भी वैक्सीन के प्रति प्रेरित करें। कोविड से बचाव के लिए दूसरी सावधानी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति स्वयं जागरूक रहना पड़ेगा। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य किया जाए।
डीसी श्री सिंह ने बताया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत समय-समय पर जारी होने वाली गाइडलाइंस के प्रति गंभीरता बरती जाए। बाजारों में भी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान कोविड से बचाव के लिए आवश्यक नियम सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व नियमित रूप से हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ रखने के लिए ग्राहकों को आगाह करते रहें। उन्होंने कोविड के खिलाफ दुनिया भर में वैज्ञानिक, स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छता कर्मी व सामान्य जनमानस गंभीरता से लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछली दोनों लहरों के अनुभवों को देखते हुए उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है और कोविड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां जरूर बनाए रखें|

Friday, 29 October 2021

रेवाड़ी ब्रेकिंग:-रेवाड़ी में बड़ा हादसा होने से टला

रेवाड़ी ब्रेकिंग:-
-रेवाड़ी बड़ा हादसा होने से टला
- आईजीएल की गैस पाइपलाइन हुई लीक
- रेवाड़ी गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी के सामने का मामला
-नगर परिषद द्वारा बिछाई जा रही थी पानी की सप्लाई लाइन
- जेसीबी से गड्ढा करते वक्त लीक हुई गैस पाइपलाइन
-10 फ़ीट तक उड़ा गैस प्रेशर,वीडियो वायरल
-टीम ने समय रहते गैस वाल करवाएं बंद
- आईजीएल,नगर परिषद व पुलिस टीम मौके पर मौजूद।


Thursday, 28 October 2021

पुरूष कांस्टेबल परीक्षा के मद्देनजर लगाई धारा 144, 31 अक्टूबर से 38 केन्द्रों पर होगी परीक्षा


रेवाड़ी, 28 अक्टूबर(नवीन शर्मा)
डीएम यशेन्द्र सिंह ने भारतीय दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा जिला में बनाए गए 38 परीक्षा केन्द्रों पर आगामी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाली पुरूष कान्स्टेबल (जीडी) की परीक्षा के मद्देनजर जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।
डीएम ने जारी आदेशों में कहा है कि परीक्षा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने व परीक्षा का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लागू रहेगी। इस अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही 5 या इससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होने की अनुमति होगी।
डीएम ने अपने आदेशों में कहा है कि परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की सभी दुकानें व कोचिंग सैंटर्स बंद रहेंगे। परीक्षा केन्द्र के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश पुलिस व डयूटी पर तैनात कर्मचारियों पर लागू नहीं होगें।

रेवाड़ी गैंगरेप में तीन दोषी करार:कल होगा सजा का ऐलान// 3 साल पहले 12वीं की CBSE टॉपर के साथ हुई थी वारदात

रेवाड़ी गैंगरेप में तीन दोषी करार:कल होगा सजा का ऐलान// 3 साल पहले 12वीं की CBSE टॉपर के साथ हुई थी वारदात
रेवाड़ी 28 अक्टूबर(नवीन शर्मा)
हरियाणा के बहुचर्चित रेवाड़ी गैंग रेप मामले में 3 साल बाद नारनौल की क्राइम अगेंस्ट वूमेन स्पेशल कोर्ट ने तीन युवकों को दोषी करार दिया है। पांच आरोपियों को बरी कर दिया गया है। न्यायाधीश मोना सिंह की अदालत तीनों को शुक्रवार को सजा सुनाएगी। 12 सितंबर 2018 को रेवाड़ी के कोसली क्षेत्र की रहने वाली 12वीं क्लास की सीबीएसई टॉपर छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। पीड़ित छात्रा उस दिन अपने घर से महेंद्रगढ़ जिले की कनीना में कोचिंग के लिए गई थी। कनीना बस स्टैंड से मुख्य आरोपी निशुफोगाट,पंकज फौजी व मनीष ने उसे कार में अगवा कर लिया था। पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया। नशे की हालत में उसे एक सुनसान जगह कोटडे में ले गए। जहां तीनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। उसके बाद लड़की को कोटडे पर ही छोड़कर फरार हो गए थे ।इतना ही नहीं बल्कि लड़की के कोटड़े में पड़े होने की सूचना भी दोषियों ने ही उसके परिजनों को दी थी। इस वारदात के बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो उनकी सुनवाई नहीं हुई फिर रेवाड़ी में जीरो एफआईआर दर्ज करके कनीना भेजी गई। रेवाड़ी गैंगरेप का यह मामला कई दिनों तक देशभर में सुर्खियों में रहा जिसके चलते ही रेवाड़ी पुलिस की भी काफी किरकिरी हुई थी। इस मामले में तत्कालीन रेवाड़ी महिला थाना प्रभारी व कनीना थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के साथ ही रेवाड़ी के तत्कालीन एसपी राजेश दुग्गल का भी तबादला कर दिया गया था।
SIT ने पकड़े थे 8 आरोपी
मामले की जांच के लिए सीनियर आईपीएस अफसर नाजनीन भसीन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। 4 दिन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी निशु फोगाट को गिरफ्तार किया था। उसके बाद मनीष, पंकज फौजी सहित कोटडे के मालिक दीनदयाल,नवीन,अभिषेक,मनजीत व संजीव को गिरफ्तार किया गया था। कोटडे के मालिक दीनदयाल, नवीन, अभिषेक मनजीत व संजीव को बरी कर दिया गया है। इन पर आईपीसी धारा 202 ,118 ,216 का चार्ज लगा था।
कई दिन अस्पताल में भर्ती रही थी पीड़िता
गैंगरेप की जघन्य वारदात को इसी से समझा जा सकता है कि लड़की की हालत बहुत खराब हो गई थी। कई दिनों तक पीड़िता का रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में इलाज चला था। पीड़िता का हालचाल जानने के लिए देश भर के नेताओं का रेवाड़ी में जमावड़ा लग गया था ।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर कई अन्य बड़े नेता पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे।

Wednesday, 27 October 2021

भाजपा का 7 लाख को राम राम कार्यक्रम//प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली अपनी टीम के साथ लोगों से हुई रूबरू

-मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार के 7 साल पूर्ण होने व पार्टी के संस्थापक डॉ. मंगलसेन की जयंती के अवसर पर पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है कार्यक्रम
-कार्यक्रम का उद्देश्य मनोहर सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाना 
रेवाड़ी 27 अक्टूबर(नवीन शर्मा)
हरियाणा भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार के 7 साल पूर्ण होने तथा पार्टी के संस्थापक डॉ. मंगलसेन की जयंती के अवसर पर पार्टी की ओर से चलाए जा रहे भाजपा के 7 लाख को राम राम कार्यक्रम के तहत आज शहर के मॉडल टाउन इलाके में बीपीएल परिवारों से भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली अपनी टीम के साथ रूबरू हुई। 

इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने सभी परिवारों से खास तौर पर मिलकर उनसे राम – राम कहा तथा उनको सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आग्रह भी किया गया है। इस कार्यक्रम कर तहत हर बूथ पर प्रत्येक परिवार को भाजपा की ओर से कपड़े का थैला दिया गया, जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर हासिल उपलब्धियों से जुड़ी जानकारी वाली सामग्री रखी हुई थी। 

उन्होंने कहा कि जो लोग जानकारी नही। होने के कारण सरकार की योजनाओं से वंचित हो जाते हैं, उनको जानकारी देने के लिए भाजपा के कार्यकर्त्ता घर – घर पहुंचें। वन्दना पोपली ने कहा कि बहुत बार यह कहा जाता था कि नेता चुनाव जीतने के बाद पांच साल में जनता के बीच कम दिखाई देते हैं लेकिन भाजपा और मौजूदा हरियाणा सरकार में ऐसी कोई परम्परा नहीं। हम लगातार लोगों के बीच में जा रहे हैं ताकि उनको सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जा सके। 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से मनोहर सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के 42 विभागों की सैंकड़ों योजनाएं ऑनलाइन हो चुकी है और अब जनता को सरकारी कार्यालयों में बेवजह धक्के खाने की आवश्यकता नहीं। आज बीपीएल परिवारों से मिलने वाली टीम में उनके साथ रेवाड़ी मंडल प्रभारी दीपा भारद्वाज, नीरू भारद्वाज शामिल रहे।

18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवा अवश्य बनवाएं वोट//मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य एक नवंबर से शुरू : डीसी

- जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक
- डीसी यशेंद्र सिंह ने किया आह्वान, 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवा अवश्य बनवाएं वोट
रेवाड़ी, 27 अक्टूबर(नवीन शर्मा) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी यशेन्द्र सिंह ने बतायाा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों रेवाड़ी, बावल व कोसली की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य आगामी एक नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। इस अवधि में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का वोट बनवाना उद्देश्य रहेगा जिसमें निर्वाचन कार्यालय के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित पंचायत, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की सक्रिय भागीदारी रहेगी। डीसी बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे।
डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एक नवंबर को कर दिया जाएगा। यह सूची हर एक बीएलओ के पास उपलब्ध होगी। इस सूची को देखने के बाद ही कोई व्यक्ति वोट बनवाने, वोट कटवाने या शुद्धि करवाने के लिए अपना फार्म भरकर दे सकता है।
विद्यालयों में बनें मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे बीएलओज : डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिला में विद्यालयों में बनें मतदान केंद्रों पर एक नवंबर से 30 नवंबर तक सभी बीएलओज मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के कोई भी व्यक्ति उक्त मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निर्धारित आयु के प्रमाण पत्रों सहित वोट बनवा सकता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे एक नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक प्रात: 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक स्कूल खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि योग्य पात्र व्यक्ति के वोट बनाए जा सकें । इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थाओं में भी विद्यार्थियों के वोट बनाए जाने सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार, 13 और रविवार, 14 नवंबर तथा शनिवार, 27 व रविवार, 28 नवंबर को निर्वाचन विभाग की ओर से दावें और आपत्तियां प्राप्त करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन अवकाश के दिनों में भी बीएलओ सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे।
दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर होगी रैंप की व्यवस्था :
डीसी यशेंद्र सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश कि वे योग्य दिव्यांग पात्रों के वोट बनवाने में अपना दायित्व निभाएं और उनकी सूची निर्वाचन विभाग को भी उपलब्ध करवाएं ताकि मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था समयानुसार की जा सके। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर मुनादी करवाएं और लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में भागीदार बनवाते हुए बीएलओ से संपर्क कर वोट बनवाएं। उन्होंने राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों को भी इस मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से दावें और आपत्तियां ली जाएंगी। जो भी युवा एक जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी कर लेता है, वह इस अवधि में वोट बनवाने के लिए अपना फार्म भर सकता है। ऐसे में कार्यकर्ताओं के माध्यम से निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर योग्य मतदाताओं के वोट बनवाए जा सकते हैं।
-वोटर हेल्पलाइन ‘गरूड़’ का अधिक से अधिक लाभ उठाएं मतदाता : जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप ‘गरूड़’ के माध्यम से अब व्यक्ति अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही वोटर कार्ड से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए इस एप का सहयोग लिया जा सकता है। कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फार्म नंबर 6, 7, 8 एवं 8-ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीडीपीओ एच.पी बंसल सहित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कैप्शन : रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों व राजनीतिक प्रतिनिधियों की बैठक लेते डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह।

Saturday, 23 October 2021

गंगायचा टोल प्लाजा पहुंची कलश यात्रा, किसान नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

-गंगायचा टोल प्लाजा पहुंची कलश यात्रा, किसान नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
रेवाड़ी 23 अक्टूबर(नवीन शर्मा)
लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसान और पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा  गंगायचा टोल प्लाजा पर पहुंची, जहां संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, टोल प्लाजा के प्रधान टाइगर जोगिंदर सिंह, भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान समय सिंह, भारतीय किसान यूनियन के नेता रामकिशन महल्लावत, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव रामकुमार निमोद, जय किसान आंदोलन के नेता मा धर्मसिंह, धनखड़ खाप के प्रधान डॉ ओमप्रकाश धनखड़ को अस्थि कलश यात्रा को सुपर्द किया।
टोल प्लाजा पर कलश को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। अस्थि कलश आने वाले किसान नेताओं का फूलमालाओं के साथ सम्मान किया गया। किसान आंदोलन जिंदाबाद, तीन काले कृषि कानून वापस लो, शहीद किसान अमर रहे इत्यादि नारों से आकाश गूंज उठा। श्रद्धांजलि सभा का संचालन समय सिंह ने किया।
कॉमरेड राजेंद्र एडवोकेट ने ने कहा कि मृतप्राय तीन काले कृषि कानून को दफना कर ही दम लेंगे। किसान नेता अभय सिंह, सतपाल, विजय कुमार, अशोक मूसेपुर, भजनलाल, कमल सिंह यादव उमेश कुमार, कुलदीप सिंह बूढ़पुर, चुन्नीलाल, सभा चांद, बलराम यादव, अमृतलाल, राकेश कुमार, राजपाल, धर्मसिंह राजपुरा समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूरों ने श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया और गंगायाचा टोल प्लाजा से अस्थि कलश यात्रा शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए पूरे काफिले के साथ शहीदों के सम्मान में नारे लगाते हुए आगे बढ़ गई। टोल प्लाजा पर किसान नेता रामचंद्र सिंह, जयकरण दलाल, जोगिंदर नैन इत्यादि ने संबोधित किया।

Friday, 22 October 2021

ऐलनाबाद उपचुनाव में नियमों की उड़ाई धज्जियां:- डॉ राजपाल यादव

-भारी धन बल व सरकारी मशीनरी को किया जा रहा है दुरुपयोग 
-ओछे हथकंडे अपना रही बीजेपी-जेजेपी  गठबंधन सरकार
 रेवाड़ी 22 अक्टूबर(नवीन शर्मा) इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने अपने रेवाड़ी जिले की टीम के साथ ऐलनाबाद उपचुनाव में एक सप्ताह जमकर प्रचार किया और कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में जिस प्रकार से जो डर का माहौल बनाया जा रहा है उससे यह साफ है कि बीजेपी जेजेपी हलोपा की पार्टियां जमकर धनबल का दुरुपयोग कर रही है। वहीं सरकारी मशीनरी का पूरा दुरुपयोग किया जा रहा है। भारी अर्द्धसैनिक बलों को इस चुनाव में बुलाकर डर का माहौल बनाया जा रहा है। इसके बावजूद भी इस चुनाव में बीजेपी जेजेपी गठबंधन और कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त होना तय हो चुका है। क्योंकि ऐलनाबाद हलके की जनता एक बार फिर से चौ अभय चौटाला को भारी बहुमत से जिताने का मन बना चुकी हैं। डॉ राजपाल यादव ने ऐलनाबाद हलके के विभिन्न गाँवो में प्रचार के दौरान लोगों से  वोटो की अपील की। चुनाव प्रचार से आने के बाद डॉ राजपाल ने बताया कि ऐलनाबाद का उपचुनाव अपने आप में ऐतिहासिक होगा जो सरकार की पोल खोलने का काम करेगा वही सत्ता के घमंड चोर बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार की असलियत को जनता के सामने लाने का काम करेगा ।
इस चुनाव में जहां आज के माहौल के अनुसार एक तरफा जीत चौधरी अभय सिंह चौटाला की  नजर आ रही हैं वहीं कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने के लिए ओछे हथकंडे अपनाने से भी पीछे नहीं हट रहे। राजपाल यादव ने कहा कि  इतनी भारी फोर्स एक हलके के चुनाव में लगाना यह साफ कर रहा है सरकार जनता के विरोध से डरी हुई है  यही नही इस चुनाव में एक साधारण से कार्यकर्ता को कमांडो व फोर्स उपलब्ध करा कर  सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है । इस प्रकार के मामलों पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके। क्योंकि उम्मीदवार को सुरक्षा प्रदान कराना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़ी सिक्योरिटी उपलब्ध कराई जाएगी तो उसके क्या मायने होंगे। इससे ये पूरी तरह साफ हो गया कि सरकार को ऐलनाबाद उपचुनाव में अपनी  हार साफ नजर आ रही हैं।