Monday, 16 August 2021

कन्हैया मित्तल ने बाँधा समां

खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया पर झूमें श्याम प्रेमी
रेवाड़ी 16 अगस्त(नवीन शर्मा)
बाबा श्याम के दरबार में कन्हैया मित्तल ने अपनी मधुर आवाज में ऐसा समां बाँधा कि न सिर्फ पूरा पंडाल बाबा श्याम के भजनों से गूंज उठा बल्कि पंडाल में मौजूद श्याम प्रेमी झूमने पर मजबूर हो गए इतना ही नहीं इस कीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के अलावा गोपाल वर्मा, शिवम अग्रवाल, उमेश सरवन आदि कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया । वही भक्ति गीतों की खूब गंगा बही। श्रोताओं ने भी जमकर भक्ति गीतों पर तालियां बजाई और आनंद उठाया।
हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी के सोलाहराही स्थित श्री श्याम मंदिर की जहाँ बीती रात श्री श्याम दीवाना मंडल की ओर से बाबा श्याम के संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेवाड़ी ही नही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व मध्य प्रदेश आदि राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कीर्तन में अनेक राजनीतिक हस्तियों के साथ प्रशासनिक अधिकारीयो ने भी शिरकत की। कीर्तन में "खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया", "पलकों का घर तैयार सांवरे" जैसे भजनों को सुन कर श्याम प्रेमी भाव विभोर हो गए और श्याम भक्तों ने नाच सुनकर अपनी हाजिरी लगाई। कन्हैया मित्तल ने कहा कि श्याम बाबा जन जन के दिल में बसे हैं और यह मेरा सौभाग्य है बाबा के प्रथम भक्त ब्रह्मलीन श्री श्याम बहादुर महाराज की गद्दी पर आने का मुझे अवसर मिला उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी कच्चे बर्तन के समान है उसे कुम्हार जैसे चाहे बना सकता है उसी प्रकार बाबा के भक्ति के माध्यम से युवा पीढ़ी को इस राह पर जोड़ना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है।