रेवाड़ी 4 अगस्त (नवीन शर्मा)तिलक ब्रिज-सिरसा वाया रेवाड़ी प्रतिदिन व दिल्ली-हिसार स्पेशल ट्रेनों का संचालन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु तिलकब्रिज-सिरसा-तिलकब्रिज (वाया रेवाड़ी) प्रतिदिन दिल्ली-हिसार-दिल्ली प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार:-
1. तिलकब्रिज-सिरसा-तिलकब्रिज (वाया रेवाड़ी) प्रतिदिन
गाडी संख्या 04087, तिलकब्रिज-सिरसा (वाया रेवाड़ी) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.08.21 से आगामी आदेशों तक तिलकब्रिज से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 00.50 बजे सिरसा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04088, सिरसा-तिलकब्रिज (वाया रेवाड़ी) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक
09.08.21 से आगामी आदेशों तक सिरसा से 02.35 बजे रवाना होकर 10.15 बजे तिलकब्रिज पहुॅचेगी। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित होगी।
इस रेलसेवा में वातानुकूलित कुर्सीयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं गार्ड डिब्बे होंगे।
2. दिल्ली-हिसार-दिल्ली प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04089, दिल्ली-हिसार प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.08.21 से आगामी आदेशों तक दिल्ली से 17.00 बजे रवाना होकर 22.40 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04090, हिसार-दिल्ली प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.08.21 से आगामी आदेशों तक हिसार से 05.15 बजे रवाना होकर 10.15 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।
इस रेलसेवा में द्वितीय साधारण श्रेणी एवं गार्ड डिब्बे होंगे।