Tuesday, 7 December 2021

शहर में वन वे प्रोजेक्ट 10 दिसंबर तक रहेगा जारी : डीसी


- सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर में रहेगा वर्जित
- सडक़ दुर्घटना संभावित स्थल राव अभय सिंह चौक पर बनाया सर्कल
रेवाड़ी 7 दिसंबर(नवीन शर्मा)

रेवाड़ी शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने व जाम रहित व सुरक्षित सडक़ बनाए रखने के तहत वन वे पायलेट प्रोजेक्ट शुक्रवार, 10 दिसंबर तक जारी रहेगा। यह बात डीसी यशेंद्र सिंह ने कही। डीसी यशेंद्र सिंह व एसपी राजेश कुमार ने इस संदर्भ में रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या के स्थाई समाधान सहित अन्य पहलुओं पर चर्चा कर रहे थे। डीसी ने बताया कि शहर के राव अभय सिंह चौक पर अक्सर सडक़ दुर्घटनाएं हो रही थी, ऐसे में सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत उक्त चौक पर बेरिकेंटिंग सर्कल तैयार किया गया है।
डीसी श्री सिंह ने बताया कि रेवाड़ी शहर के सरकूलर रोड के वन वे करने के पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लोगों द्वारा विभिन्न प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं और इन बातों को मद्देनजर रखते हुए व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आगामी 10 दिसंबर तक सरकुलर रोड़ पर वन वे ट्रेफिक को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जारी रखा जाएगा। साथ ही शुक्रवार, 10 दिसंबर को यातायात प्रबंधन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व अन्य संबंधित विभागाध्यक्षों, व्यापारीगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यातायात प्रबंधन को ओर दुरूस्त करने की रूपरेखा सुनिश्चित की जाएगी। डीसी ने कहा कि सरकूलर रोड पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रात: 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी अपने वाहन को नो पार्किंग जोन में खड़ा न करें।
डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है और जहां कहीं भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं वहां यातायात व्यवस्ािा को दुरूस्त करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राव अभय सिंह चौक पर बेरिकेटिंग सर्कल के रूप में तैयार कर वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के तहत वाहनों के आवागमन की व्यवस्था की गई है।

Sunday, 5 December 2021

सहाकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने माता रामाबाई संस्था के प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत


रेवाड़ी, 5 दिसंबर(नवीन शर्मा)
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने आजाद नगर में माता रामाबाई सामाजिक उत्थान संस्था की ओर से डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के तहत आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर के समय में अमीर-गरीब व जात-पात का भेदभाव होता था। बाबा साहेब ने उच्च शिक्षा के बल पर अमीर-गरीब व जात-पात के विरूद्घ संघर्ष करते हुए समाज को आगे बढाऩे का काम किया। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि बाबा साहेब उच्च कोटि के दार्शनिक, समाज सुधारक, शिक्षाविद्घ और कुशल राजनीतिज्ञ थे।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के बल पर  ही डा. भीम राव अंबेडकर ने महान देश को महान संविधान देने का चुनौतिपूर्ण कार्य किया। उन्होंने बाबा साहेब के तीन मूल मंत्रों को अपने -अपने जीवन में आत्मसात कर समाज को आगे बढ़ाने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के प्रति यही सच्ची श्रद्घाजंलि होगी।  
सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बाबा साहेब के सिद्घांतों पर अमल करते हुए आगे बढ़ रही है। सरकार द्वारा अंत्योदय और सबका साथ-सबका विकास के मार्ग पर चल कर सर्व समाज के जरूरतमंदों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें लाभांवित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने डा. भीमराव अंबेडकर प्रशासनिक भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने संस्था की मांगों को सुनते हुए सीएम मनोहर लाल के समक्ष मांगों को पूरा करवाने के लिए पुरजोर पैरवी करने की बात कही और संस्था को निजी कोष से 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने सहाकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल का पगड़ी व फूल मालाओं से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
यह रहे मौजूद :
समारोह में एसडीएम बावल संजीव कुमार, नप रेवाड़ी की चैयरपर्सन पूनम यादव, माता रामाबाई सामाजिक उत्थान संस्था के अध्यक्ष रामपाल, राकेश कुमार, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, शशीबाला, अमर सिंह महलावत, डिप्टी सिविल सर्जन डा. अशोक, डा. टीसी तंवर, आरपी महता सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।