Saturday, 24 July 2021

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड ने किया पंडित योगेंद्र पालीवाल सेवा आर्मी" का विमोचन

 
24 जुलाई(नवीन शर्मा) शनिवार को गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने स्व. पंडित योगेंद्र पालीवाल जी (पूर्व  जिलाध्यक्ष, भाजपा रेवाड़ी) की प्रथम पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर पर उनके नाम से संचालित सामाजिक संस्था"पंडित योगेंद्र पालीवाल सेवा आर्मी" का  विमोचन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहां है कि स्वर्गीय पंडित योगेंद्र पालीवाल हमेशा सामाजिक सेवा में अग्रणी रहते थे उन्होंने रेवाड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष के पद कार्यरत रहकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उनको नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उनके पुत्र पंडित हिमांशु पालीवाल ने कहा कि पिताजी के नाम से संचालित यह संस्था सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर नागरिकों के भलाई के लिए कार्यरत रहेगी । उन्होंने कहा है कि उन्होंने सदैव सामाजिक सरोकार को बढ़ावा दिया उनके आदर्शों को मानकर निरंतर मानव सेवा को अग्रणी रखकर कार्य करना है सामाजिक संस्था के विमोचन अवसर पर भारत पालीवाल ,रेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील राव, साईं सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि बंसल ,प्रदीप गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे |


Monday, 19 July 2021

रेवाड़ी(नवीन शर्मा)-बरसती बारिश में डीसी ने शहर में जलनिकासी की स्थिति का लिया जायजा
-अधिकारियों को मौके पर ही दिए आवश्यक दिशानिर्देश
--शहर के माडल टाउन, नागरिक अस्पताल के समीप जलनिकासी के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह।