रेवाड़ी 17 अक्टूबर(नवीन शर्मा) गाँव आशियाकी पांचोर के लक्ष्य यादव हाल निवासी सनसिटी, रेवाड़ी के लक्ष्य यादव ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा (नीट) में 720 में से 630 अंक लेकर सफलता प्राप्त की ।गौरतलब है कि लक्ष्य के बड़े भाई व बहन एमबीबीएस कर चुके है। इस सफलता से एक ओर जहाँ गाँव मे खुशी की लहर है वही परिवार जन भी अपने होनहार की सफलता से गदगद हैं। आपको बता दें कि लक्ष्य इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव के पुत्र है। एक ही परिवार में इतने डॉ होना गाँव व इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि है।